Rahul Gandhi:भाई राहुल की ढाल बनकर सामने आईं प्रियंका, कहा- शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को मीर जाफर कह रहे

[ad_1]

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उतर आई हैं। इससे पहले भी जब कभी राहुल पर विपक्ष की ओर से कोई हमला हुआ है, प्रियंका ने उसका डट कर मुकाबला किया है। इस बार भी वे अपने भाई की ढाल बनकर सामने आई हैं। शुक्रवार को जैसे ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने की खबर आई, प्रियंका ने एक साथ कई ट्वीट में अपनी बात कह दी। 

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: ‘भारत की आवाज के लिए लड़ रहा, हर कीमत चुकाने को तैयार’, सांसदी जाने के बाद राहुल की प्रतिक्रिया

प्रियंका गांधी के ट्वीट की भाषा बता रही थी कि इस बार भाजपा का वार आहत करने वाला है। जब सोनिया गांधी, राहुल के आवास पर पहुंची, तब प्रियंका ने ये ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी, आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?



[ad_2]

Leave a Comment