[ad_1]

चोर निकल के भागा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
Movie Review
चोर निकल के भागा
कलाकार
सनी कौशल
,
यामी गौतम
,
शरद केलकर
और
इंद्रनील सेनगुप्ता
लेखक
सिराज अहमद
,
अमर कौशिक
और
तृषांत श्रीवास्तव
निर्देशक
अजय सिंह
निर्माता
दिनेश विजन
और
अमर कौशिक
ओटीटी
नेटफ्लिक्स
रिलीज
24 मार्च 2023
हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘स्त्री’ कहानियों के मामले में एक तरह से अब तक का आखिरी सफल और अभिनव प्रयोग रहा है। अमर कौशिक का नाम वहीं से हिंदी सिनेमा में चमका। उसके पहले औऱ बाद में भी वह फिल्में बनाते रहे हैं लेकिन जैसे ही उनका नाम किसी फिल्म के लेखक के रूप में चमकता है, दर्शकों के आंखों की चमक अब भी बढ़ ही जाती है। फिल्म ‘स्त्री’ ने उन्हें फिल्म कारोबार में भागीदार बनने का हैसियत दी और दिनेश विजन जैसे निर्माताओं की हिम्मत की दाद देनी चाहिए जो उनके हुनर और काबिलियत पर बार बार भरोसा करते आ रहे हैं। दोनों ने मिलकर पिछली बार फिल्म ‘भेड़िया’ बनाई दी। अमर कौशिक उसके निर्देशक भी थे। इस बार फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ में अमर का योगदान लेखन और निर्माण में है। दिनेश विजन ने फिल्म में पैसा लगाया है। कहानी दो शातिरों की है। प्रेम कहानी का तड़का है और परोसा इसे एक हवाई जहाज में होने वाली चोरी के रूप में गया है।
[ad_2]