[ad_1]
अमेठी. चार दिन पहले हुए बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया. हत्या में शामिल एक युवती समेत चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्यारों के पास से हत्या में प्रयुक्त हंसिया, चाकू, 15 हजार रुपए, आर्मी आश्रित दो कार्ड, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं. एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है.
दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पूरे कलन्दर गांव का है जहां की रहने वाली 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला माया देवी की 20 मार्च को दिनदहाड़े गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया और एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के लिए मुंशीगंज एसएचओ शिवाकांत पांडेय को निर्देशित किया. मौके पर फोरेंसिक टीम को साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए लगाया गया. एसपी ने निर्देश मिलते ही हरकत में आई मुंशीगंज पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से हत्यारों की तलाश में जुट गई.
देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भुसियावा तिराहे के पास से रोशन यादव, अंकुश यादव और विनय यादव को गिरफ्तार किया जबकि पलक चतुर्वेदी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि दरअसल गांव की रहने वाली पलक चतुर्वेदी का गांव के ही रहने वाले अंकुश से प्रेम प्रसंग चल रहा था.पलक अक्सर माया के घर खाना बनाने जाती थी साथ ही वहां रुक भी जाती थी. पलक के प्रेमी अंकुश ने मार्केट से काफी पैसा उधार ले रखा था जिसे वापस करने का उस पर दबाव पड़ रहा था. अंकुश ने जब पूरी बात पलक को बताई तो पलक ने कहा कि गांव के ही रहने वाले करुणा शंकर तिवारी के पास काफी पैसा है.
आपके शहर से (अमेठी)
Kannauj News: कन्नौज में H3N2 वायरस की एंट्री, मरीज को घर में किया गया आइसोलेट
Teacher’s Village: देश को 300 से ज्यादा टीचर दे चुका है UP का यह गांव, यहां हैं सिर्फ 600 घर
Navratri 2023: अपार है कालिकन धाम की महिमा, चवन मुनि की धरती पर है स्थापित
Jhansi News: बनवाई जाएगी एक ऐसी विरासत सड़क, जिस पर दिखेंगी चितेरी के साथ बुंदेली लोककला
Ramadan 2023: ईद को खास बनाने के लिए लखनवी सेवइयों को बुक करने का सिलसिला हुआ शुरू, जानिए खासियत
UP Board Exam 2023: विज्ञान की कॉपी में स्टूडेंट ने लिखी भगवान राम और हनुमान की तारीफ
Allahabad news: अस्पताल संचालक जल्द कराएं पंजीकरण का नवीनीकरण, ये है लास्ट डेट
मार्च की बेमौसम बारिश ने गर्मी में बढ़ाई ठंड लेकिन अब अप्रैल में आने वाली है बड़ी मुसीबत, डॉ. बोले, फटाफट कर लें ये काम
18 साल से फरार अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल की तलाश तेज, ठिकाने से मिला हथियारों का जखीरा
UP Police Constable Bharti 2023: यूपी पुलिस में 35,000 कांस्टेबल भर्ती को लेकर आया नया अपडेट, शुरू होने वाला है आवेदन
Varanasi News : BHU में अनजान वायरस का कहर, बढ़ी इन्फेक्टेड स्टूडेंट्स की संख्या, लोगों में ख़ौफ
और उसके सभी बेटे नौकरी करते है और बेटियों की शादी हो गई है. घर में सिर्फ करुणाशंकर और उनकी पत्नी माया देवी ही रहते हैं. योजना के मुताबिक पलक 19 मार्च की सुबह माया के घर पहुंची और उसे खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया लेकिन उस दिन किसी कारण घटना नहीं हो सकी. प्लान के तहत 20 मार्च को पलक माया के पति करुणा शंकर तिवारी को दवा दिलाने शाहगढ़ बाजार ले गई, जिसके बाद इसी गांव के दूसरे पुरवे के रहने वाले अंकुश यादव, विनय यादव और रोशन यादव माया देवी के घर मे दोपहर करीब 12 बजे दाखिल हुए.
इस दौरान सभी ने चाकू से हमला कर दिया लेकिन चाकू टूट गया, जिसके बाद साथ लाये हंसिये से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद हत्यारों ने पूरे घर की तलाशी ली. आलमारी और बॉक्स को तोड़कर 32,000 रुपए, मोबाइल फोन, आधार कार्ड सहित कई सामान लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए. घटना का खुलासा करते हुए अमेठी एसपी डॉक्टर इलामारन ने कहा कि मामले का खुलासा करने करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amethi news, Crime News, Murder, UP news
FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 23:11 IST
[ad_2]